Good Morning
नजीब जंग हाल ही में समाचारों में रहे| वह हैः
(A) गृह मंत्रालय के सचिव
(B) सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश
(C) दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर
(D) एनएचआरसी(NHRC) के अध्यक्ष
Right ans.C
ग्लोबल एनकैप (NCAP)(कार परीक्षण निकाय) ने कौनसी कार को भारतीय बाजार से वापस लेने को कहा है?
(A) ऑल्टो 800
(B) होन्डा सिटी
(C) डैटसन गो
(D) स्विफ्ट डिजायर
Right ans.C
हाल ही में "जापान का राष्ट्रीय पुरस्कार" पाने वाले पहले भारतीय कौन बने?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) मनमोहन सिंह
(C) मुकेश अंबानी
(D) अब्दुल कलाम
Right ans.B
किस भारतीय को हाल ही में (नवंबर 2014) में "अर्थ हीरो" पुरस्कार मिला है?
(A) मेधा पाटेकर
(B) सुभ्रा रंजन मण्डल
(C) एरच भरुचा
(D) केशव कुमार
Right ans.C
व्हाट्सएप्प(Whatsapp) में हाल ही में शुरू किये गये "ब्लू टिक्स(Blue Ticks)" का क्या अर्थ है?
(A) मैसेज दूसरे फोन पर वितरित(deliver) हो गया है|
(B) मैसेज दूसरे पक्ष द्वारा पढ़ लिया गया है|
(C) मैसेज मिटा दिया गया है|
(D) मैसेज वितरित होने में विफल हो गया है|
Right ans.B
"Endolysins" के बारे में क्या सही है?
A. यह बैक्टीरिया को मारने के लिए एंटी-बायोटिक दवाओं का एक विकल्प है|
B. यह अंदर से बैक्टीरिया कोशिका पर हमला करता है|
(A) केवल A
(B) केवल B
(C) A और B दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
Right ans.A
निम्नलिखित में से कौनसा एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक( Asian Infrastructure Investment Bank) से जुड़ने वाला नवीनतम राज्य है?
(A) इंडोनेशिया
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) म्यांमार
(D) श्रीलंका
Right ans.A
नीरज अंतानी, निक्की हेली, कमला हैरिस, जनक जोशी, सैम सिंह, प्रमिला जयपाल, पी श्रीनिवासन हाल ही में समाचारों में थे क्योंकिः
(A) वे भारतीय अमेरिकी हैं ,जो संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित हुए हैं |
(B) वे माँम(MOM) पर काम कर रहे भारतीय दल में प्रमुख सदस्य हैं|
(C) उनके भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के नए प्रमुख होने की संभावना है|
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Right ans.A
लांस ने 1990 की तुलना में 2012 के लिए 60 साल की उम्र में जीवन प्रत्याशा के बारे में कुछ आंकड़े प्रकाशित किये है| वर्ष 2012 के लिए 60 साल की उम्र में जीवन प्रत्याशा के लिए सही आंकडो के संबंध में सही विकल्प का चयन करें:
(A) पुरुष 18.5; महिलायें 21.5
(B) पुरुष 21.5; महिलायें 18.5
(C) पुरुष 20.5; महिलायें 19.5
(D) पुरुष 19.5; महिलायें 20.5
Right ans.A
किस दवा कंपनी द्वारा दुनिया की पहली डेंगू वैक्सीन जारी होने की संभावना है?
(A) एबॉट लेबोरेटरीज(Abbott Laboratories)
(B) एस्ट्राज़ेनेका (AstraZeneca)
(C) सनोफी पाश्चर (Sanofi Pasteur)
(D) रसेल यूक्लेफ (Roussel Uclaf)
Right ans.C
एक वैश्विक संयुक्त राष्ट्र समर्थित रिपोर्ट ने हाल ही में दुनिया भर में गर्भनिरोधक तरीकों को अपनाने से संबंधित तथ्यों को प्रकाशित किया है| इस रिपोर्ट के अनुसार कितने प्रतिशत भारतीय महिलायें आधुनिक गर्भनिरोधक तरीकों का उपयोग करती है?
(A) 66%
(B) 74%
(C) 81%
(D) 55%
Right ans.A
Posted via Blogaway
No comments:
Post a Comment