Sunday, 13 July 2014

Current Affairs

Current Affairs

�� 1. पदम विभुषण पुरस्कार से सम्मानित "जोहरा सहगल "का निधन हो गया है, वह किस क्षेत्र से संबधित थी -
 अभिनेत्री

�� 2. निम्न मे से किसानो के हित के लिए क्या शुरू करने की बजट 2014 मे घोषणा की गयी है -
 किसान टीवी

�� 3. फीफा विश्व कप 2014 (FIFA ) क़ा अन्तिम मैच किन दो टींमो के बीच होगा
 जर्मनी-अर्जेटीना

�� 4. हाल ही मे लोकसभा ने पोलवरम परियोजना से सम्बधित बिल पारित किया है ,यह परियोजना किस नदी पर है -
 गोदावरी

�� 5. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट 2014-15 मे" बालिका कल्याण के लिए" किस योजना की घोषणा की है -
 बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ

�� 6. भारतीय़ जनता पार्टी (BJP ) के अध्‍यक्ष पद पर किसे चुना गया है -
 अमित शाह

�� 7. सानिया मिर्ज़ा एवं उसकी साथी खिलाड़ी ने डब्ल्यू टी एफ की रेंकिंग में पाँचवा स्थान प्राप्त किया है, उसकी साथी खिलाड़ी कौन है -
 कारा ब्लेक

�� 8. "एफ क्यूब" क्या है-
 ज़मीनी स्तर पर फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए तकनीक

�� 9. रिलाएंस इनफ्रास्ट्रक्चर का अध्यक्ष किसे चुना गया हैं -
 एम एस मेहता

�� 10. रंगराजन समिति की रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति खर्चा कितना रखा गया है-
 32 एवं 47 rs




Posted via Blogaway

No comments: