Sunday, 13 July 2014

Some more g.k

राज्य/संघ राज्य एवं राजधानियाँ
------------------------------
-------------------
राज्य/संघ राज्य ----------- ----------
------राजधानी
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
"""""""""""""
अंडमान और निकोबार द्वीप समुदाय ------
पोर्ट ब्लेयर
अरुणाचल प्रदेश ------ ---------- ---------
इटानगर
बिहार ----- ---------- ----------
--------- पटना
छत्तीसगढ़ -------- ---------- ----------
- रायपुर
दमन और दियु ------- ---------- ---------
दमन
गोवा ------- ----------
----------------- - पणजी
हरयाणा --------- ----------
------------- चण्डीगढ़
जम्मू और काश्मीर ------ --------------- -
जम्मू और श्रीनगर
कर्नाटक ------ ---------- ---------- --
बेंगलोर
लक्षद्वीप ---------- ---------- --------
कावारत्ती
महाराष्ट्र ------- ---------- -----------
मुम्बई
मेघालय ---------- ---------- --------
शिलांग
नागालैंड --------- ---------- ---------
कोहिमा
पांडिचेरी ----------- ---------- -------
पांडिचेरी
राजस्थान ----------- ---------- ------
जयपुर
तमिलनाडु ----------- ---------- ------
चेन्नई
उत्तर प्रदेश ---------- ---------- -----
लखनऊ
पश्चिम बंगाल ---------- ---------- ---
कोलकाता
सीमान्ध्र प्रदेश ---------- ---------- ---
हैदराबाद
आसाम ---------- ---------- ----------
दिसपुर
चण्डीगढ़ ----------- ---------- -------
चण्डीगढ़
दादरा और नागर हवेली ----------- ----
सिल्वासा
दिल्ली --------- ---------- -----------
दिल्ली
गुजरात -------- ---------- -----------
गांधीनगर
हिमाचल प्रदेश ------- ---------- ----
शिमला
झारखंड --------- ---------- ---------
रांची
केरल --------- ---------- ------------
तिरुवंतपुरम
मध्य प्रदेश ------ ---------- ---------
भोपाल
मणिपुर ------- ---------- -------------
इम्फाल
मिजोरम -------- ---------- ---------
आईजोल
ओड़िसा ---------- ---------- --------
भुवनेश्वर
पंजाब ------------ ---------- --------
चण्डीगढ़
सिक्किम -------- ---------- --------
गंगजटोक
त्रिपुरा ----------- ---------- ---------
अगरतला
उत्तराखंड -------- ---------- --------
देहरादून
तैलंगाना --------- ---------- ---------
हैदराबाद

Punch lines of Commercial Banks in India:
ALL Exam PreparatioN
* Hum Hai Na— ICICI
* Good People To Grow With — Indian Overseas
Bank
* Pure banking nothing else, —State Bank
OfIndia
* Tradition Of Trust—AllahabadBank
* Trusted Family Bank— Dena Bank
* Good People To Bank With —Union Bank
OfIndia
* World's Local Bank—HSBC
* We Understand Your World—HDFC
* Much More To Do With YOU In Focus—Andhra
Bank
* A Friend You Can Bank Upon—Vijaya Bank
* Together We Prosper— Bank Of Rajasthan
* Your Perfect Banking Partner—FederalBank
* Taking Banking Technology To The Common
Man— Indian Bank
* Experience Our Expertise— Yes Bank
* Build A Better Life around Us—Central Bank
Of India
* Serving To Empower—J & K Bank
* The Changing Face Of Prosperity —Lakshami
Vilas Bank
* Where Every Individual Is Committed —
Oriental Bank Of Commerce
* Aao Soche Bada—IDBI
* A Faithful & Friendly Financial Partner—
Syndicate Bank
* Relationships Beyond Banking— Bank Of India
* Honours Your Trust—Uco Bank
* Smart Way To Bank—Karur Vaisya Bank
* A Passion To Perform—DeutcheBank
* Experience Next Generation Banking—South
Indian Bank
* The Name You Can Bank Upon—Punjab
National Bank


______________ विज्ञान से सम्बन्धित रोचक
तथ्य ______________
1. ब्रह्माण्ड में 100 अरब आकाश गंगाएँ हैं।
2. वैज्ञानिक जानकारी के अनुसार
पृथ्वी का जन्म 4.56 अरब वर्ष पहले हुआ था।
3. सूर्य से पृथ्वी तक आने में प्रकाश को 8 मिनट
17 सेकंड लगते हैं।
4. प्रकाश की गति 186,000 मील प्रति सेकंड
है।
5. पृथ्वी अपनी धुरी पर 1000 मील प्रति घण्टे
की गति से घूमती है और अन्तरिक्ष में 67,000
मील प्रति घण्टे की गति से चक्कर लगाती है।
6. प्रतिवर्ष दस लाख भूकंप पृथ्वी को कँपाते हैं।
7. अब तक गिरे ओलों में सबसे बड़े ओले,
जो कि बांग्लादेश में सन् 1986 में गिरा था,
का वजन 1 किलो था।
8. गाज गिरने के कारण प्रतिवर्ष लगभग 1000
लोग मरते हैं।
9. DNA की खोज Swiss Friedrich Mieschler ने सन्
1869 में की थी।
10. वाट्सन (Watson) और क्रिक (Crick) ने सन्
1953 में DNA की आण्विक संरचना सुनिश्चित
की थी।


..............मानव शरीर से सम्बन्धित कुछ
रोचक जानकारी......................
1. एक वयस्क व्यक्ति के शरीर में 206
हड्डियाँ होती हैं जबकि बच्चे के शरीर में 300
हड्डियाँ होती हैं (क्योंकि उनमें से कुछ गल
जाती हैं और कुछ आपस में मिल जाती हैं)।
2. मनुष्य के शरीर में सबसे छोटी हड्डी स्टेप्स
या स्टिरुप (stapes or stirrup) होती है
जो कि कान के बीच में होती है
तथा जिसकी लंबाई लगभग 11 इंच (.28 से.मी.)
होती है।
3. मनुष्य के शरीर में मोटोर न्यूरोन्स (motor
neurons) सबसे लंबी सेल होती है जो कि रीढ़
की हड्डी से शुरू होकर पैर के टखने तक जाती है
और जिसकी लंबाई 4.5 फुट (1.37 मीटर) तक
हो सकती है।
4. मनुष्य की जाँघों की हड्डियाँ कंक्रीट से
भी अधिक मजबूत होती हैं।
5. मनुष्य की आँखों का आकार जन्म से लेकर
मृत्यु तक एक ही रहता है जबकि नाक और कान
के आकार हमेशा बढ़ते रहते हैं।
6. आदमी एक साल में औसतन 62,05,000 बार
पलकें झपकाता है।
7. खाए गए भोजन को पचने में लगभग 12 घण्टे
लगते हैं।
8. मनुष्य के जबड़ों की पेशियाँ दाढ़ों में 200
पौंड (90.8 कि.ग्रा.) के बराबर शक्ति उत्पन्न
करती हैं।
9. अभी तक प्राप्त आँकड़ों के अनुसार सबसे
भारी मानव मस्तिष्क का वजन 5 पौंड 1.1
औंस. (2.3 कि.ग्रा..) पाया गया है।
10. एक सामान्य मनुष्य अपने पूरे जीवनकाल में
भूमध्य रेखा के पाँच बार चक्कर लगाने
जितना चलता है।
11. मनुष्य की मृत्यु हो जाने के बाद भी बाल
और नाखून बढ़ते ही रहते हैं।
12. मनुष्य की चमड़ी के भीतर लगभग45 मील (72
कि.मी.) लंबी तंत्रिकाएँ (नसें) होती हैं।
13. मनुष्य के शरीर के भीतर रक्त प्रतिदिन
60,000 मील (96,540 कि.मी.)
दूरी की यात्रा करता है।


.......................................सामान्य
ज्ञान ..........................
1. भारत पर आक्रमण करने
वाला पहला विदेशी कौन था?
साइरस
2. महावीर का महानिर्वाण कहाँ हुआ?
पावापुरी
3. बिन्दुसार के दरबार में आने वाला ग्रीक
राजदूत कौन था?
डायमेकस
4. प्राचीन भारत के महान व्याकरण
शास्त्री पंतजलि किसके समकालीन थे?
पुष्यमित्र शुंग
5. किस मध्यकालीन भारतीय शासक ने
‘पट्टा’ एवं ‘क़बूलियत’ की प्रथा आरम्भ
की थी?
शेरशाह सूरी
6. महमूद ग़ज़नवी का दरबारी इतिहासकार
कौन था?
उत्बी
7. रजिया सुल्तान ग़ुलाम वंश के किस सुल्तान
की पुत्री थी?
इल्तुतमिश
8. किस केंद्र शासित प्रदेश का अपना उच्च
न्यायालय है?
दिल्ली
9. राष्ट्रीय चिह्न में
सिंहों की संख्या कितनी है?
चार
10. राष्ट्रीय गान प्रथम बार काँग्रेस के किस
अधिवेशन में गाया गया?
कोलकाता अधिवेशन, 1911 ई.
[9:09AM, 7/14/2014] Dinsh Gir Somnath: ......................................सामान्य
ज्ञान ..........................
1. सम्पत्ति का अधिकार एक–
-क़ानूनी अधिकार है।
2. भारत का संविधान पूर्ण रूप से कब तैयार हुआ
था?
-26 नवम्बर, 1949
3. भारत का राष्ट्रपति किसको सम्बोधित
करके अपना त्यागपत्र लिखेगा?
-उपराष्ट्रपति
4. पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू
किया गया?
-20 जून, 1951
5. भारत में राज्यपाल बनने
वाली पहली महिला कौन थीं?
-सरोजिनी नायडू
6. अक्टूबर, 1959 में पंचायती राज भारत में
सर्वप्रथम कहाँ आरम्भ किया गया?
-राजस्थान में
7. भाषायी आधार पर कौन-सा राज्य
सर्वप्रथम बना था?
-आंध्र प्रदेश
8. भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक
की नियुक्ति निम्नालिखित में से किसके
द्वारा होती है?
-राष्ट्रपति
9. उच्चतम न्यायालय के
न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने
की शक्ति किसके पास है?
-संसद
10. किस राज्य का अपना उच्च न्यायालय
नहीं है?
-मणिपुर
[9:09AM, 7/14/2014] Dinsh Gir Somnath: 1. प्रसिद्ध चिकित्साशास्त्री ’चरक’ किस
राजा के समकालीन थे?
-कनिष्क
2. पैटागोनियन किस श्रेणी का मरुस्थल है?
-शीतोष्ण कटिबंधीय
3. एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय
कहाँ है?
- मनीला (फिलीपिंस) में
4. बांग्लादेश की संसद
को क्या कहा जाता है?
- जातीय संसद
5. “बिजिनेस एट द स्पीड ऑफ थॉट” पुस्तक के
लेखक कौन हैं?
-बिल गेट्स
6. ‘गेल क्रेटर’ किस ग्रह में स्थित है?
- मंगल ग्रह में
7. कौन सी नदी एक नदी होने के साथ साथ
एक जिला भी है?
- नर्मदा
8. भारत पोलियो मुक्त देश कब बना?
- 2012 म
[9:09AM, 7/14/2014] Dinsh Gir Somnath: ______________ विज्ञान से सम्बन्धित रोचक
तथ्य ______________
1. थर्मामीटर की खोज सन् 1607 में
गैलेलियो (Galileo) ने की थी।
2. आवर्धक लैंस (magnifying glass) की खोज
इंग्लिशमैन रोगर बैकन (Englishman Roger Bacon)
ने सन् 1250 में की थी।
3. बारूद (dynamite) का आविष्कार अल्फ्रेड
नोबल (Alfred Nobel) ने सन् 1866 में किया था।
4. भौतिक शास्त्र के लिए नोबल पुरस्कार
प्रथम बार सन् 1895 में विल्थेलम रोन्टगन (Wilhelm
Rontgen) को एक्स-रे की खोज के लिए
मिला था।
5. क्रिश्चन बर्नाड (Christian Barnard) ने सन्
1967 में पहली बार हृदय प्रतिरोपण (heart
transplant) किया था।
6. एक विद्युत पैदा करने वाली मछली 650
वोल्ट तक बिजली पैदा कर सकती है।
7. मनुष्य के पेट में पाया जाने वाला टेपवर्म
(tapeworm) नामक कृमि 22.9 मीटर तक
लंबा हो सकता है।
8. चिंपांजी 300 अलग अलग संकेतों को समझने
की बुद्धि रखते हैं।
9. एबोला वायरस (Ebola virus) से इन्फेक्टेड
प्रति 5 व्यक्तियों में स 4 की मृत्यु
हो जाती है।
10. मनुष्य के शरीर में 60,000 मील लम्बी रक्त
नलिकाएँ होती हैं।
11. एक रक्त कोशिका को सम्पूर्ण शरीर
का एक चक्कर लगाने के लिए लगभग 60 सेकंड
का समय लगता है।
12. टेलीफोन के आविष्कारक अलेक्जेंडर ग्राहम
बेल (Alexander Graham Bell) की मृत्यु के पश्चात
उनके पार्थिव शरीर को दफनाते समय उन्हे
श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से सम्पूर्ण US में 1
मिनट के लिए टेलीफोन सिस्टम को बंद
रखा गया था।
13. चुम्बन लेने की अपेक्षा हाथ मिलाने में
अधिक जर्म्स स्थानान्तरित होते हैं।
14. आकाश से गिरने
वाली वर्षा की बूंदों की गति 18 मील
प्रति घण्टे तक होती है।
[9:09AM, 7/14/2014] Dinsh Gir Somnath: ...........कुछ महत्वपूर्ण तथ्य ........
1. भारत की पहली रेलगाड़ी कहाँ से कहाँ तक
चली थी?
- बम्बई से थाने
2. भारत में रेलगाड़ी चलने का आरम्भ किस सन्
में हुआ था?
- 1853
3. किस गवर्नरल जनरल के समय में रेल्वे का आरम्भ
हुआ?
- लॉर्ड डलहौजी
4. जिस स्टेशन में रेल लाइन का अंत हो जाता है
वह क्या कहलाता है?
- टर्मिनल स्टेशन
5. भारत की पहली रेल कितनी दूरी तक
चलती थी?
- 34 कि.मी.
6. रेल लाइनों की लम्बाई के अनुसार भारतीय
रेल्वे का कौन सा स्थान है?
- चौथा
7. सबसे लंबा रेलवे टनल (लगभग 6.5 कि.मी.
लंबा) किस रेलवे के अन्तर्गत आता है?
- कोंकण रेलवे
8. स्वतन्त्रता की 50वीं वर्षगाँठ के अवसर पर
भारतीय रेल ने कौन सा लक्जरी ट्रेन आरम्भ
किया?
- स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस
9. पहली महिला रेलवे ड्राइव्हर कौन हैं?
- सुरेखा यादव
10. भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने
वाली ट्रेन कौन सी है?
- विवेक एक्सप्रेस
[9:09AM, 7/14/2014] Dinsh Gir Somnath: 1. ईस्ट इंडिया कंपनी ने अपना शासन कब
ब्रिटिश सरकार को सौंप दिया था?
- 1858 में
2. अमृतसर में जलियाँ वाला बाग कांड कब हुआ
था?
- 1919 में
3. भारत पर महमूद गजनबी का पहला आक्रमण
किस वर्ष हुआ था?
- 1001 में
4. भारत-पाक विभाजन किस वर्ष हुआ?
- 1947 में
5. भारत का पहला कृत्रिम उपग्रह कब लाँच
हुआ?
- 1975 में
6. तेंजिंग नोर्गे और एडमंड हिलेरी ने माउंट
एवरेस्ट पर फतह कब हासिल की?
- 1953 में
7. पर्शिया के नादिरशाह का भारत पर
पहला आक्रमण कब हुआ?
- 1739 म
[9:09AM, 7/14/2014] Dinsh 1. भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष कौन
थे?
- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
2. संविधान सभा की प्रारूप समिति के
अध्यक्ष कौन थे?
- डॉ. बी आर अम्बेडकर
3. संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार
कौन थे?
- डॉ. बी एन राव
4. भारत की संविधान सभा की पहली बैठक
कब हुई?
- 9 दिसम्बर 1946 को
5. भारत का संविधान को स्वीकृति कब
मिली?
- 26 जनवरी 1950 को
6. “भारतीय संविधान की आत्मा” किसे
कहा जाता है?
- प्रस्तावना को
7. संविधान में प्रथम संशोधन कब हुआ था?
- 1951 में..
8. कुतुबमीनार, दिल्ली को किसने बनवाया?
- इल्तुतमिश
9. लालमहल, दिल्ली को किसने बनवाया?
- बलबन
10. अलाई दरवाजा, दिल्ली को किसने
बनवाया?
- बलबन

1. विश्व का ऐसा कौन सा देश है जिसने
कभी किसी युद्ध में भाग नहीं लिया?
- स्विट्जरलैंड
2. विश्व का का कौन सा ऐसा देश है जिसके
एक भाग में शाम और एक भाग में दिन होता है?
- रूस
3. विश्व का सबसे बड़ा एअरपोर्ट कौन सा है?
- टेक्सास का फोर्थ बर्थ (अमेरिका में)
4. विश्व का सबसे अधिक
जनसंख्या वाला शहर कौन सा है?
- टोकियो
5. विश्व की लम्बी नहर कौन सी है?
- स्वेज नहर (168 कि.मी. मिस्र में)
6. विश्व का सबसे बड़ा महाकाव्य कौन
सा है?
- महाभारत
7. संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य
देशों की संख्या कितनी है?
- 192
8. संयुक्त राष्ट्र संघ
की स्थापना तिथि क्या है?
- 24 अक्टूबर, 1945
9. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के स्थाई
सदस्यों की संख्या कितनी है?
- 5
10. सुरक्षा परिषद् के अस्थाई सदस्य
देशों की नियुक्ति कितनी अवधि के लिए
की जाती है?
- 2 वर्ष

1. एक ट्रांसफार्मर मुख्यतः क्या कार्य
करता है?
- वोल्टेज बदलने का
2. बैटरी का क्या कार्य है?
- रासायनिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
बदलना
3. किस रंग के प्रकाश की तरंग लंबाई सबसे
अधिक होती है?
- लाल रंग
4. किस रंग के प्रकाश की तरंग लंबाई सबसे कम
होती है?
- बैंगनी
5. धातुएँ विद्युत की सुचालक क्यों होती हैं?
- क्योंकि उनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन होते हैं
6. खतरे का सिग्नल लाल रंग
का क्यों रखा जाता है?
- क्योंकि लाल प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे कम
होता है।
7. ग्वाइटर बीमारी शरीर के किस अंग से
सम्बन्धित होती है?
- गले से
8. इन्सान के रक्त के ग्रुप की खोज किसने
की थी?
- कार्ड लेण्डस्टेन ने
9. हीमोफीलिया किससे सम्बन्धित रोग है?
- रक्त से
10. शरीर में इन्सुलिन की कमी से कौन
सा रोग होता है?
- मधुमेह
सामान्य ज्ञान : भारतीय इतिहास
""""""""""""""""""""""""""""""""""
1. भारतीय सेना का निर्माण कब हुआ था?
(A) 1747 ई. में (B) 1748 ई. में (C) 1749 ई. में (D)
1847 ई. में
उत्तर : (D)
2. यंग हसबेंड मिशन क्यों भेजा गया था?
(A) बर्मा पर अधिकार करने के लिए (B) नेपाल
पर प्रभुत्व जमाने के लिए
(C) तिब्बत में रूस का षडयन्त्र विफल करने के
लिए (D) ईरान में फ्रांसीसी साम्राज्यवाद
रोकने के लिए
उत्तर : (C)
3. भारत में लोक सेवा आयोग की प्रथम बार
स्थापना किस अधिनियम के द्वारा हुई?
(A) इणिडयन काउनिसल एक्ट, 1892 (B)
काउनिसल एक्ट, 1909
(C) गर्वमेन्ट आफ इण्डिया एक्ट, 1919 (D)
गर्वमेन्ट आफ इण्डिया एक्ट, 1935
उत्तर : (C)
4. संवैधानिक सभा की स्थापना किसके
द्वारा हुई?
(A) क्रिप्स प्रस्ताव (B) कैबिनेट मिशन
योजना (C) मांउटबेटन योजना (D) इनमें से कोई
नहीं
उत्तर : (B)
5. शारदा अधिनियम किससे सम्बन्धित था?
(A) भारतीय विवाह व्यवस्था (B) भारतीय
अर्थव्यवस्था (C) भारतीय साहित्य (D)
भारतीय प्रशासन
उत्तर : (A)
6. बंगाल के प्रथम पीढ़ी के
अंग्रेजी शिक्षा प्राप्त नवयुवक पर
निम्नलिखित में किसका प्रभाव सबसे अधिक
पड़ा?
(A) राजा राममोहन राय (B) विलियम
डेरोजियो (C) केशवचन्द्र सेन (D) विलियम कैरे
उत्तर : (A)
7. ‘पाकिस्तान शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग
किसने किया?
(A) सर सैदय अहमद (B) मोहम्मद इकबाल (C)
मोहम्मद अली जिन्ना (D) चौधरी रहमत अली
उत्तर : (D)
8. अन्तरिम सरकार में मुस्लिम लीग के सदस्य
शामिल थे?
(A) 4 (B) 5 (C) 7 (D) 9
उत्तर : (D)
9. 1857 के विद्रोह के बाद अंग्रेजों ने–
(A) सेना में मराठों की नियुक्ति बंद कर
दी (B) राज्यों का विजय करना छोड़ दिया
(C) सामाजिक सुधार बन्द कर दिए (D)
प्रशासनिक परिवर्तन नहीं किया
उत्तर : (D)
10. ब्रिटिश शासन द्वारा भारत से धन
निष्कासन के बारे में सर्वप्रथम किसने लिखा?
(A) तिलक (B) दादा भाई नौरोजी (C)
अरविंद घोष (D) रमेशचन्द्र गुप्ता
उत्तर : (D)
11. भारत छोड़ो आन्दोलन के नेताओं
को गिरफ्तार करने के लिए ब्रिटिश शासक
द्वारा चलाया गया आपरेशन था–
(A) आपरेशन थंडर वोल्ट (B) आपरेशन रियंडर पेस्ट
(C) आपरेशन जीरो आवर (D) आपरेशन ब्लू स्टार
उत्तर : (C)
12. निम्नलिखित में से किसको ”भारत के
राजनीतिक असंतोष” का जनक कहा गया?
(A) दादाभाई नौरोजी (B) बाल गंगाधर
तिलक (C) महात्मा गाँधी (D) सरदार भगत
सिंह
उत्तर : (D)
13. भारत में ‘सहायक संधि पर हस्ताक्षर
सर्वप्रथम किसने किए?
(A) पेशाव (B) अवध के नवाब (C) हैदराबाद
का निजाम (D) तन्जौर के शासक
उत्तर : (C)
14. ‘आजाद हिन्द फौज”
की स्थापना कहाँ की गई?
(A) इटली (B) जापान (C) सिंगापुर (D) भारत
उत्तर : (C)
15. चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध का तात्कालिक
कारण था–
(A) टीपू द्वारा दरबार से अंग्रेजी रेजीडेंट
हटा दिया जाना (B) टीपू
का फ्रांसीसियों से गठबन्धन
(C) अंग्रेजों की मैसूर हड़पने की तीव्र इच्छा (D)
टीपू द्वारा अंग्रेजों की अधीनता स्वीकार
न करना
उत्तर : (D)
16. 1857 के विद्रोह का असफलता का कारण
था–
(A) विद्रोह का सीमित क्षेत्र में होना (B)
जनता का विद्रोह में भाग न लेना
(C) संगठन एवं नेतृत्व का अभाव (D) सैनिक दमन
उत्तर : (C)
17. मोहमडेन ऐंग्लो-ओरियन्टल कालेज
की स्थापना हुई–
(A) 1885 में (B) 1870 में (C) 1895 में (D) 1875 में
उत्तर : (D)
18. निम्नांकित में से कौनसा कथन सत्य है?
(A) राष्ट्रीय गान बंकिमचन्द्र चटर्जी ने
रचा था (B) भारतीय झण्डे में सबसे
ऊपरी पंक्ति हरे रंग की है
(C) वन्दे मातरम भारत का राष्ट्रीय गान ह
(D) स्वतन्त्र भारत का झण्डा 22 जुलाई, 1947
को अपनाया गया
उत्तर : (D)
19. 1936 के चुनाव में संयुक्त प्रान्त में कौन
भारतीय महिला मंत्री बनी?
(A) उमा नेहरू (B) विजयलक्ष्मी पंडित (C) स्वरूप
रानी नेहरू (D) हंसा मेहता
उत्तर : (D)
20. किसने कहा था कि ”हिन्दू और मुसलमान”
भारत की दो आँखें हैं?
(A) सर सैदय अहमद खाँ (B) मिर्जा गुलाम हैदर
(C) रशिद अहमद (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A)
21. सन 1750 ई. में सर्वप्रथम अशोक स्तम्भ
का पता किसने लगाया था?
(A) जेम्स प्रिंसेप (B) अलेक्जेण्डर कनिंघम (C)
टेफेन्थैलर (D) विलियम जोन्स
उत्तर : (C)
22. 1857 की क्रानित में बेगम हजरत महल ने किस
स्थान पर विद्रोह का नेतृत्व किया था?
(A) दिल्ली (B) लखनऊ (C) कानपुर (D)
इलाहाबाद
उत्तर : (D)
23. भारत में अंग्रेजी शिक्षा का प्रारम्भ
सर्वप्रथम किसने किया?
(A) लार्ड कार्नवालिस (B) वारेन हेसिंटग्ज
(C) विलियम बेंटिंक (D) लार्ड मैकाले
उत्तर : (D)
24. राजा राममोहन राय की मृत्यु के बाद
ब्रह्रा समाज को किसने पुनर्जीवित किया?
(A) देवेन्द्रनाथ टैगोर (B) रवीन्द्रनाथ टैगोर (C)
दयानन्द सरस्वती (D) ताराचन्द चक्रवर्ती
उत्तर : (A)
25. सत्यशोधक समाज के संस्थापक कौन थे?
(A) डा. भीमराव अम्बेडकर (B) बी. आर. शिन्दे
(C) नारायण गुरु (D) ज्योतिबा फुले
उत्तर : (D)
सामान्य ज्ञान प्रश्नावली
""""""""""""""""""""""""
1. कौन-सी गैस नोबल गैस कहलाती हैं?
— हीलियम
2. शुह् सोना कितने कैरट (Karat) का होता हैं?
— 24 कैरट
3. बरगद के पेड़ के तने से नीचे लटकने वाली मोटी जड़ें
क्या कहलाती है?
— स्तम्भ मूल
4. प्राथमिक रंग ( Primary Colours) होते हैं?
— नीला, पीला, हरा
5. वर्षा की बूँदें किसके कारण गोल हो जाती हैं?
— पृष्ठ तनाव के कारण
6. बायोडीजल बनाने में किस वनस्पति का उपयोग
किया जाता है?
— रतनजोत ( जेटरोफा )
7. ‘बर्ड फ्लू’ और ‘स्वाइन फ्लू’ के विषाणु का नाम
बताएं?
— क्रमश: H5 N1 व H1N1


Posted via Blogaway

No comments: