--------------------------------------------------------------------------------
01. UDC --
अपर डिवीज़न क्लर्क
02. UPSC --
यूनियन पब्लिक सर्विस
कमीशन
03. UTI --
यूनिट ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
04. ULFA --
यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ़ असम
05. VAT --
वैल्यू एडेड टैक्स
06. VIP --
वेरी इम्पोर्टेन्ट पर्सन
07. VSNL --
विदेश संचार निगम लिमिटेड
08. ICICI --
इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड
इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया
09. HDFC --
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन
10. IB --
इंटेलिजेंस ब्यूरो
11. IDBI --
इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया
12. GPRS --
जनरल पैकेट रेडियो सर्विस
13. CDMA --
कोड डिवीज़न मल्टीपल एक्सेस
14. GSM--
ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्युनिकेशन
15. GPS --
ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम होपिंग दिस विल हेल्प इन एग्जाम
--------------------------------------------------------------------------------
1. विश्व का सबसे बड़ा कम्प्यूटर नेटवर्क का नाम
क्या हैं?— इंटरनेट
2. ई-मेल के जन्मदाता कौन हैं?— रे. टॉमलिंसन
3. इंटरनेट में प्रयुक्त www का पूरा रूप क्या है?—
world wide web
4. बर्ल्ड वाइड बेव ( www ) के आविष्कारक कौन हैं?
— टिम वर्नर्स-ली
5. इंटरनेट पर विश्व का प्रथम उपन्यास का नाम
बताएं?— राइडिंग द बुलेट
6. देश का प्रथम साइबर अपराध पुलिस स्टेशन कहाँ है?
— कटक ( ओडिशा )
7. http का पूर्णरूप क्या है?— Hyper Text Transfer
protocol
8. भारत की पहली ऐसी पार्टी कौन-सी है,
जिसने इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट बनाई।—भारतीय
जनता पार्टी
9. वह भारतीय राज्य जिसने पहली बार इंटरनेट पर
राज्य की टेलीफोन डाइरेक्टरी उपलब्ध कराई?—
सिकिकम
10. गूगल, याहू, एमएसएन व रैडिफ क्या है?— इंटरनेट
सर्च इंजन
11. फ्री ई-मेल सेवा हाटमेल ( Hot mail ) के
जन्मदाता कौन हैं?— सबीर भाटिया
12. इंटरनेट का जन्मदाता किसे कहा जाता है?—
विंटन जी. सर्फ
13. किस प्रणाली में इंटरनेट द्वारा व्यापार
किया जाता है?— ई-कॉमर्स
14. ई-मेल का पूरा रूप क्या है?— Electronic Mail
----------------------------------------
----------------------------------------
Q.1 विश्व का सबसे बड़ा परमाणु उर्जा केंद्र
कहाँ है?
उत्तर- जापान
Q.2 भारतीय रिजर्व बैंक में अब तक कितने गवर्नर
रह चुके हैं?
उत्तर- 23
Q.3 किशनगंगा हाइड्रो पवार प्रोजेक्ट का सम्बन्ध
भारत के किस राज्य से है?
उत्तर- जम्मू कश्मीर
Q.4 किस देश ने 2032 तक 40 नए परमाणु
बिजली घर बनाने का लक्ष्य रखा है?
उत्तर- दक्षिण कोरिया
Q.5 निम्न में से किस राष्ट्र के साथ भारत ने
परमाणु बिजली हेतु करार किया है?
उत्तर- नामीबि
Q.6 बेईदोउ उपग्रह प्रणाली किस देश से सम्बंधित
है?
उत्तर- चीन
Q.7 अब तक खोजे गए सबसे अँधेरे ग्रह का नाम
क्या है?
उत्तर- टीआरईएस-2
Q.8 एन्सिलेड्स किस ग्रह का उपग्रह है?
उत्तर- शनि
Q.9 निम्नलिखित में से कौन सा देश बाल्टिक
देशों में नहीं है?
उत्तर- क्रोएशिया
Q.10 ग्रान डोलिना गुफा कहाँ है?
उत्तर- स्पेन में
Q.11 विश्व पेशेवर स्नूकर सर्किट में प्रथम
भारतीय खिलाडी कौन हैं?
उत्तर- आदित्य मेहता
Q.12 अन्तरिक्ष में कोई बैक्टीरिया सबसे
ज्यादा कितने दिनों तक जीवत रह सकता है?
उत्तर- 553
Q.13 स्कीइंग की दुनिया में स्पीडी नाम से किसे
जाना जाता था?
उत्तर- जेरट पीटरसन
Q.14 पोलोलोड इटोलिया पत्रिका किसने शुरू
की थी?
उत्तर- बेनिटो मुसोलिनी
Q.15 शास्त्रीय संगीत के बड़हिया घराने के
अग्रदूत के रूप में किन्हें जाना जाता है?
उत्तर- पंडित श्याम दास मिश्र
Posted via Blogaway
No comments:
Post a Comment