ईरान के परमाणु कार्यक्रम (Iran’ nuclear programme) को नियंत्रित करने के लिए विश्व की 6 महाशक्तियों और ईरान में हुई ऐतिहासिक परमाणु संधि के परिप्रेक्ष्य में 18 अक्टूबर 2015 का क्या महत्व रहा? –यह समझौता इसी दिन से प्रभाव में आया
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने 17 अक्टूबर 2015 को कॉल-ड्रॉप (call-drop) के मुद्दे पर नए दिशानिर्देश जारी कर दिए। इसके तहत कॉल-ड्रॉप होने पर मोबाइल कम्पनियों द्वारा एक रुपए प्रति कॉल-ड्रॉप की दर से जुर्माना अपने ग्राहक को देना होगा जोकि एक दिन में अधिकतम तीन ड्रॉप्ड-कॉल्स के लिए प्रदान किया जायेगा। हालांकि मोबाइल कम्पनियों ने इस दिशानिर्देश का तीव्र विरोध किया है। TRAI के यह दिशानिर्देश किस दिन से लागू होने हैं? – 1 जनवरी 2016 से
कौन सा राज्य इस वर्ष सूखा (drought) घोषित करने वाला देश का दूसरा राज्य बना है? – महाराष्ट्र (Maharashtra)
किस प्रमुख औद्यौगिक समूह ने 17 अक्टूबर 2015 को Abof.com के नाम से अपना फैशन पोर्टल शुरू किया? – आदित्य बिड़ला समूह (Aditya Birla Group)
मलेशिया के जोहोर बाहरू (Johor Bahru) में 18 अक्टूबर 2015 को सम्पन्न जोहोर कप (Johor Cup) पुरुष जूनियर हॉकी टूर्नामेण्ट में भारत उप-विजेता रहा। टूर्नामेण्ट के फाइनल में उसे किस टीम ने पराजित किया? – ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain)
भारत की पी.वी. सिन्धु (P.V. Sindhu) डेनमार्क कप (Denmark Cup) बैडमिण्टन खिताब के महिला एकल वर्ग की उप-विजेता रहीं। इस प्रतिष्ठित मुकाबले के फाइनल में उन्हें किस खिलाड़ी के हाथों पराजित हो गईं? – ली शूरेई – Li Xuerui (चीन)
EDUCATORS NETWORK
Sunday, 18 October 2015
Usefull g.k updates
Labels:
g.k
Location:
Nava Bazar, Karjan, India
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment