Monday, 23 June 2014

Morning g.k

*. इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाला प्रथम भारतीय समाचारपत्र है।
- द हिंदू

*. इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाली प्रथम भारतीय पत्रिका है।
- इंडिया टूडे

*. भारत का प्रथम कम्प्यूटरिकृत डाकघर स्थित है।
- नई दिल्ली

*. सुब्रामनियम स्वामी की जनता पार्टी ने किस दल साथ विलय किया हैं
-भारतीय जनता पार्टी

*. अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता हैं
-१२ अगस्त

*. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल की प्राचीर से झंडा कौन फेहराता हैं
-प्रधान मंत्री

*. खुफिया सूचनाएं उजागर करने बाले स्नोदन को किस देश में शरण मिली हैं
-रूस

*. पी वी सिन्धु ने बेडमिन्टन के विश्व चैंपियन मुकाबले में कौनसा पदक जीता
-कांस्य

*. एथलीट युसेन बोल्ट किस देश के खिलाडी हैं
-जेमैका

*. भारत के पहले स्वदेशी विमान बाहक पोत का नाम क्या हैं
-विक्रांत

*. हिंसा का शिकार किश्त वाढ जिला किस स्थान पर हैं
-जम्मू

*. भारत की सिलिकॉन घाटी कहलाता है।
- बैंगलोर

*. कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है।
- दो दिसंबर

*. भारत में खुलने वाला पहला बैंक
– बैंक ऑफ हिन्दुस्तान (सन् 1770 में खुला)

*. चेक सिस्टम जारी करने वाला भारत का पहला बैंक
– बंगाल बैंक (Bengal Bank) द्वारा पहली बार सन् 1784 में चेक सिस्टम जारी किया गया

*. बचत खाता (Savings Bank a/c) खोलने वाला भारत का प्रथम बैंक
– प्रेसीडेंसी बैंक (Presidency Bank) द्वारा पहली बार सन् 1830 में बचत खाता खोला गया...

*. भारत में खुलने वाला पहला विदेशी बैंक
– Comptoire d’Escompte de Paris of France (सन् 1860 में खुला)

*. वर्तमान में कार्यरत भारत का सबसे पुराना बैंक
– इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank)

*. विदेश में शाखा खोलने वाला भारत का प्रथम बैंक
– बैंक ऑफ इन्डिया ने सन् 1946 में भारत के बाहर लंदन में पहली बार अपनी शाखा खोली

*. म्युचुअल फंड आरम्भ करने वाला प्रथम बैंक
– भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)

*. क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला प्रथम बैंक
– सेंट्रल बैंक ऑफ इन्डिया

*. ATM सेवा शुरू करने वाला प्रथम बैंक


Posted via Blogaway

No comments: